प्रतापपुर में चिंतन शिविर का हुआ आयोजन

द फाँलो न्यूज
सूरजपुर/२४ सितम्बर/२०२३ कलेक्टर – संजय अग्रवाल के निर्देश एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुश्री लीना कोसम के मार्गदर्शन में ग्राम पंचायत गोविंदपुर में आकांक्षी विकासखंड प्रतापपुर जिला सूरजपुर में खंड स्तर के अधिकारी एवं पंचायत प्रतिनिधि कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में चिंतन शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें ३९ इंडिकेटर के संबंध में चर्चा कर लक्ष्य की पूर्ति में आ रही कमियों को चिन्हांकन किया गया। सभी मैदानी स्तर के कर्मचारियों को विभागीय उपलब्धियों में जो कमी है,
उसको दूर कर ग्रामीणों के सहभागिता से लक्ष्य को पूरा करने के लिए निर्देश किया गया।