ज्वेलर्स की दुकान में चोरों धावा नगदी समेत लाखों का ज्वेलरी पार सीसीटीवी में चोरी की घटना हुई कैद
ज्वेलरी दुकान में चोरो का धावा, सोने चांदी के ज़ेवर सहित 19 लाख का सामान किया पार सीसीटीवी में चोरी की घटना हुई कैद

सूरजपुर। शहर के विकास ज्वेलर्स एण्ड मेटल स्टोर में चोरों ने धावा बोलकर सोने चांदी के जेवर व नगदी समेत करीब 19 लाख रुपये का सामान पार कर दिया है। चोरी की जानकारी दुकान संचालक को सुबह उस वक्त लगी जब वे दुकान पहुंचे और दुकान के शोकेश में रखा सामान इधर उधर बिखरा देखा। जिसके बाद उक्ताशय की सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई। शहर के मध्य हुई चोरी की इस बड़ी घटना की सुचना पर पुलिस अधीक्षक एम आर अहिरे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार महतो सहित कोतवाली प्रभारी विमलेश दुबे दलबल के साथ पहुंचे और तत्काल डॉग स्क्वायड को बुलाया गया जिसकी मदद से चोरों तक पहुंचने का प्रयास किया गया। मगर चोरों का कोई महत्वपूर्ण सुराग पुलिस के हाथ नहीं लग सका। चोरी की इस वारदात से लोगो मे नाराजगी है। चोरी की इस वारदात को अंजाम देने वाले चोर इतने शातिर थे कि उन्होंने दुकान के शोकेश में रखे आर्टिफिशियल ज्वेलरी को हाथ तक नहीं लगाया। चोरो ने सिर्फ उन ज्वेलरी पर हाथ साफ किया जो सोने व चांदी के थे। इससे यह तो तय है कि चोरी की इस वारदात को अंजाम देने वाले चोर असली व नकली की परख रखते थे और जानकारो के द्वारा ही चोरी की उस वारदात को अंजाम दिया गया है। बताया गया है कि ज्वेलरी दुकान के पीछे के हिस्से में संचालक के द्वारा मकान का निर्माण कराया गया है। जिसमे बने वेंटिलेशन सामान्य से बड़े है जहां सुरक्षा के दृष्टिकोण से कोई व्यवस्था नहीं की गई है और वे खुले हुए है। दुकान के पीछे की ओर इसी वेंटिलेशन की जगह से चोरो ने घर के अंदर प्रवेश किया तथा अंदर लगे चेनल गेट का ताला तोड़कर दुकान तक पहुंचे थे। इस दौरान नकाबपोश चोरो ने घर के अंदर लगे सीसीटीवी से भी छेड़खानी कर कैमरा ऊपर की ओर कर दिया। मगर दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे तक वे नहीं पहुंच सके जिससे ज्वेलरी दुकान में उनके द्वारा की गई चोरी की सारी वारदात कैमरे में कैद हो गई। बताया गया है कि ज्वेलरी दुकान के पीछे के हिस्से में बने मकान में कई दिनों से फर्नीचर आदि का काम चल रहा है उक्त कार्य कलकत्ता के मिस्त्रियों द्वारा किया जा रहा है। दुकान संचालक विकास सोनी के बुजुर्ग पिता व मां ही वहां रहते थे। दुकान संचालक प्रतिदिन रात में प्रतिष्ठान बंद कर वार्ड क्र1 गोपालपुर स्थित अपने दूसरे घर में सोने चले जाते थे और फिलहाल वे चेन्नई इलाज कराने गए हुए थे जो आज घटना दिवस ही सुबह लौटे है। पुलिस का मानना है कि दुकान संचालक के सम्बंध में पूरी जानकारी रखने वाला व्यक्ति ही इस वारदात में शामिल हो सकता है। पुलिस इस पहलू को ध्यान में रखते हुए कुछ संदिग्धों को पकड़ी है और कोतवाली ले जाकर पूछ ताछ कर रही है। पुलिस का दावा है की जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।