०४ अप्रैल को माइक्रो ऑब्जर्वर्स तथा १२, १३, व १५ अप्रैल को मतदान दलों का होगा प्रशिक्षण

सूरजपुर – कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रोहित व्यास के निर्देशन तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत प्रशिक्षण नोडल अधिकारी श्रीमती कमलेश नंदनी साहू के मार्गदर्शन में ०४ अप्रैल को १३७ माइक्रो ऑब्जर्वर का प्रशिक्षण जिला पंचायत सूरजपुर के सभाकक्ष में तथा १२, १३ एवं १५ अप्रैल २०२४ को मतदान दलों का प्रशिक्षण क्रमशः शासकीय कन्या उ. मा.वि. सूरजपुर एवं मुख्यमंत्री डी.ए.व्ही. पब्लिक स्कूल तिलसिवां सूरजपुर में ३८४८ मतदान अधिकारी व कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जायेगा। प्रशिक्षण में संगवारी मतदान दल, युवा मतदान दल तथा दिव्यांग मतदान दलों का प्रशिक्षण भी शामिल है। प्रशिक्षण प्रातः ०९:३० बजे से सायं ०५:०० बजे तक किया जायेगा। प्रशिक्षण के प्रथम सत्र में ई.व्ही.एम. की कार्य प्रणाली, मतदान प्रक्रिया, आवश्यक प्रपत्रों की जानकारी तथा मध्यान्ह पश्चात प्रशिक्षण के द्वितीय सत्र में ई.व्ही.एम. मशीन का मतदान दलों द्वारा अवलोकन एवं क्रियान्वयन किया जाना तथा अंतिम सोपान में सायं ०४:०० बजे प्राप्त प्रशिक्षण की जानकारी के आधार पर जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा परीक्षा का आयोजन किया जाना है। जिसमें सभी मतदान दल के अधिकारी व कर्मचारियों को उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।

प्रशिक्षण को सम्पन्न कराने के लिये माइक्रो ऑब्जर्वर्स हेतु ०२ मास्टर ट्रेनर तथा मतदान दलों के अधिकारी एवं कर्मचारियों के प्रशिक्षण के लिये ६८ मास्टर ट्रेनर तथा ०९ रिजर्व मास्टर ट्रेनर की ड्यूटी लगाई गई है।

Back to top button
error: Content is protected !!