जनपद व ग्राम पंचायत में शासकीय उचित मूल्य दूकान का होगा नवीन आबंटन

द फाँलो न्यूज

28 अगस्त तक इच्छुक संस्था कर सकती है आवेदन

सूरजपुर/इस सार्वजनिक ईश्तहार के माध्यम से आमजनो / सहकारी समितियो /वृहदाकार आदिम जाति बहुउद्देशीय सहकारी समिति ( लेम्पस) / प्राथमिक कृषि साख समिति / वन सुरक्षा समिति / महिला स्वयं सहायता समूह / ग्राम पंचायत / अन्य उपभोक्ता सहकारी समिति तथा स्थानीय नगरीय निकाय को सूचित किया जाता है शासकीय उचित मूल्य दूकान ग्राम पंचायत बरबसपुर, जनपद पंचायत रामानुजनगर का नवीन आबंटन किया जाना है।अतः शा.उ.मूल्य दुकान संचालन करने के इच्छुक संस्था अपना आवेदन दिनांक 28 अगस्त तक कार्यालयीन समय सायं 5:30 बजे तक इस कार्यालय में उपस्थित होकर निर्धारित प्रारूप में संस्था के प्रस्ताव सहित
अन्य दस्तावेजो के साथ प्रस्तुत कर सकते है।

नियत तिथि के पश्चात् प्राप्त आवेदनों पर कोई विचार नहीं किया जायेगा।

Back to top button
error: Content is protected !!