श्रद्धालुओं से भरी पिकअप के पलट जाने से 40 श्रद्धालू घायल..खर्रा चौक के समीप हुई दुर्घटना
दुर्घटना में 40 श्रद्धालु घायल, कुछ की हालत गंभीर

सूरजपुर। सोमवार को जिले के ओड़गी क्षेत्र के कुप्पा मुख्य मार्ग पर खर्रा चौक के समीप श्रद्धालुओं से भरी पिकअप वाहन के डिवाइडर से टकराकर पलट गई। जिससे पिकअप वाहन में सवार करीब 40 श्रद्धालु को छोटे आई है। बताया गया है की उत्तरप्रदेश के बभनी से एक पिकअप मे सवार होकर श्रद्धालु कुदरगढ़ में देवी दर्शन करने आए हुए थे. सभी श्रद्धालु देवी दर्शन कर दोपहर में वापस उत्तर प्रदेश अपने घर जा रहें थे. तभी जैसे ही वाहन खर्रा चौक के समीप पहुंची वैसे ही पुलिया में लगे डिवाइडर से टकरा कर पटल गई. श्रद्धालुओं में चीख पुकार मच गई। सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस एम्बुलेंस की सहायता से सभी घायल श्रद्धालुओं को लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ओड़गी पहुंची जहां उपचार के पश्चात कुछ श्रद्धालुओं की गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल सूरजपुर रेफर किया गया है।