रिहायशी क्षेत्र में घुस आया,भालू को देखकर लोगों के बीच हडकंप मच गया

सूरजपुर – बिश्रामपुर वन परिक्षेत्र में एक भालू रिहायशी क्षेत्र में घुस आया भालू को देखकर लोगों के बीच हडकंप मच गया सुबह टहलने वाले और सुबह- सुबह किसी काम से अपने घर से निकलने वाले लोगों में सनसनी सी फैल गई,इसी बीच दूध बेचने आए एक युवक का भालू से सामना हो गया और भालू से बचकर भागते हुए गिरने से उसके हाथ में फ्रैक्चर हो गया, भालू आने की सूचना वन विभाग की टीम को भी दी गई थी लेकिन मामले की जानकारी देने के बाद भी काफी समय तक वन विभाग की टीम मौके पर नहीं पहुंची,शोर मचाकर भालू को भगाया,वन विभाग के नहीं पहुंचने पर स्थानीय लोगों ने ही भालू को भगाने की कोशिश की,इन लोगों ने इकट्ठा होकर हल्ला किया, तेज आवाज सुनकर भालू वहां से कुछ देर के बाद भाग गया. भालू से किसी को कोई नुकसान नहीं होने की खबर सामने आ रही है।भालू के जाने के बाद देर से पहुंचे वन विभाग की टीम ने भालू के मूवमेंट की जानकारी ली,और वन विभाग के रमेश सिंह ने बताया कि बगल में पिलखा पहाड़ हैं,जहां भालुओं की मौजूदगी काफी संख्या में है, यह भालू वही से भटककर रिहायशी इलाके में आ गया है. हालांकि इस घटना से किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ है.

 

Back to top button
error: Content is protected !!