निकाह के बाद खाने को लेकर विवाद हो गया,बिना दुल्हन लिए लौटी बारात

छत्तीसगढ़
सूरजपुर – ख़ाने को लेकर हुए विवाद में बात इतनी बढ़ गई कि निकाह के बाद भी बगैर दुल्हन के बाराती वापस लौट गए।दोनो पक्षो ने थाने में रिपोर्ट तो दर्ज कराई है पर मामले को सामाजिक स्तर पर सुलझाने की बात कह कर फिलहाल कोई कार्रवाई नही चाहते है।मामला रामानुजनगर थाना क्षेत्र के ग्राम नारायणपुर का है।जहाँ गुरुवार की शाम को अम्बिकापुर से बारात लेकर नारायणपुर के शमीउल्लाह के घर पहुँचे थे।जहाँ रात में निकाह आदि के बाद खाने को लेकर विवाद हो गया।लड़के पक्ष का आरोप था कि खाने में दम नही था।इसी बात को लेकर लठ्ठ निकल गया और बारातियों की जमकर धुनाई हो गई।दूल्हे के भाई अरमान अंसारी के अनुसार उनके साथ कई अन्य लोगो को चोटें आई है।इसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज करा कर लड़का पक्ष बगैर दुल्हन लिए वापस लौट गया।इधर लड़की के पिता शमी उल्लाह ने जो शिकायत दर्ज कराई है उसके अनुसार विवाद तो खाने को लेकर ही हुआ पर लड़का पक्ष बाद में दहेज के रूप में कार हेतु पांच लाख की मांग करने लगे,जबकि बाइक व एक लाख दिया जा चुका था।इसी मांग को पूरा न कर पाने की वजह से वे बगैर विदाई कराए ही वापस चले गए।जिससे उन्हें काफी मानसिक चोट पहुचीं है।दोनो पक्षो की रिपोर्ट पर पुलिस जांच कर रही है किंतु बताया जा रहा है कि दोनों पक्ष।
फिलहाल किसी तरह की कार्रवाई नही चाहते उनका कहना है कि मामले को वे समाजिक स्तर पर निपटाना चाहते है वहां बात नही बनी तो फिर कार्रवाई की सोंचेंगे।लिहाजा,पुलिस इंतजार में है।