जिले के अस्पतालों में इस कदर अव्यवस्था का आलम है कि रोज मरीज इससे दो चार हो रहे हैं

सरकारी अस्पताल में जश्ने जन्मदिन पार्टी का वीडियो वायरल….
सूरजपुर जिले के अस्पतालों में इस कदर अव्यवस्था का आलम है कि रोज मरीज इससे दो चार हो रहे हैं डॉक्टर समय पर अस्पताल नहीं आते, अस्पताल में उनका व्यवहार ठीक नहीं है घर में इलाज पर जोर देते है। निजी अस्पतालों में मरीजो को भेज कर पैसा ठगने की तमाम शिकायते रही है। पर इन सब के बीच डाक्टर व कर्मचारी अस्पताल परिसर को अय्याशी का अड्डा बना लिया है। ऐसा ही एक मामला बिहारपुर जैसे दुरस्थ अंचल से सामने आया है जहाँ का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे एक अस्पताल कर्मचारी अपना जन्म दिन पर अस्पताल के वार्ड जश्न मनाते दिख रहा है। जश्न ऐसा कि डांस व थिरकन के आगे मरीज जाए भाड़ में… जब खुद
अस्पताल प्रभारी इस तरह हरकत करेंगे तो बाकी क्या करेंगे इसका अंदाज आप खुद लगाइये। पतासाजी करने पर पता चला वीडियो दो दिन पुराना है। जिसमें अस्पताल के डॉक्टर, स्टाफ ने जन्मदिन की पार्टी का आयोजन कोविड अस्पताल में स्टाफ सम्मलित किया जिसमे समूचा स्टाफ होकर जश्न मनाया और केक भी कटा संगीत व डांस का आयोजन हुआ पड़ताल में पता चला कि होना आम बात है और कई तरह की पार्टी आयोजन अक्सर होते आ रहा
!….अस्पताल में इस तरह का आयोजन रेफर स्वास्थय केंद्र …!
यहाँ पहुंचने वाले मरीजो का उपचार हुत काटने जैसा है। अक्सर मरीजो को रेफर कर दिया जाता है। दूरस्थ क्षेत्र होने की वजह से यहाँ कोई डॉक्टर या स्टाफ नहीं आना चाहता है जो यहाँ पदस्थ है ये अपने आप को ख़ुदा समझते हैं। कलयुग के ये भगवान डॉक्टर कितने संवेदनशील है यह आये दिन देखने सुनने को मिल जाता है तो वही स्वास्थ सेवाओं की बात करे तो किस तरह की सेवाएं है कभी खाट पर मरीज तो कभी कई किलोमीटर का सफर गरीब मरीज को करना पड़ता है। दिलचस्प यह है कि जश्न में शामिल बिहारपुर अस्पताल के प्रभारी डॉक्टर सुरेश मिश्रा इसे गलत मानते हैं और कहा कि ऐसा नहीं होना चाहिए।
!….होगी कार्रवाई…!
अस्पताल में जन्मदिन का जश्न तो सरासर गलत है। संज्ञान में नहीं था पर अब संज्ञान में आने के बाद सम्बन्धितों को नोटिस जारी कर जबाव मांगा जाएगा जवाब सन्तोष जनक न होने पर कार्रवाई की जाएगी।
!…डॉ आर एस सिंह मुख्य चिकित्सा अधिकारी सूरजपुर…!
है। जिस जगह स्थान पर मरीज का उपचार भर्ती स्वास्थ्य लाभ के लिए बना हो उसे यहाँ पदस्थ अधिकारियों ने अश्याशी का अड्डा बना दिया है।