ग्राम पचिरा में तीन दिनों से नही है बिजली, लोग हलाकान,

बिजली के खम्भे भी उखड़ जाने से बिजली ठप्प हो गई है

सूरजपूर:!जिला मुख्यालय से लगे ग्राम पचिरा व तिलसिवा में तीन दिन बाद भी विद्युत आपूर्ति बहाल नही हो सकी है जिससे लोग हलाकान है।तीन पूर्व आंधी तूफान से पचिरा में बड़ी तबाही हुई थी। बड़े पैमाने पर यहां लोगों के घरों के छज्जे उड़ गए थे जिससे लोगो को बड़ी क्षति हुई है । इस दौरान बिजली के खम्भे भी उखड़ जाने से बिजली ठप्प हो गई है जिसका सुधार आज तक नही हो पाया है।बिजली नहीं होने से ग्रामीण क्षेत्र में पानी के लिए ग्रामीण भटक रहे हैं। खास बात तो यह है पचिरा के यादव पारा में सैकड़ों की संख्या में गाय एवं भैंस दुधारू जानवर रखा गया है जिनको पानी के लिए बहुत ही परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सही समय पर विद्युत सप्लाई ना होने के कारण किसानों को भारी नुकसान हो सकता है।आंधी तूफान से प्राथमिक पाठशाला स्कूल का भी पूरा सीट उड़ चुका है और भारी है नुकसान हुआ है। ग्राम पंचायत पचीरा के लाल बहादुर यादव के गौशाला का सीमेंट शीट ४५ क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण यह भारी नुकसान हुआ है।इसी तरह कितने ग्राम वासियों की आंधी तूफान के कारण क्षति पहुंची है जिसे शासन से अनुरोध है की सभी को जांच कर सही समय पर मुआवजा देने की मांग एवं तहसीलदार से ग्रामीणों को सहायता राशि प्रदान हो सके।

Back to top button
error: Content is protected !!