महतारी वंदन योजना को लेकर जिले की महिलाओं में भारी उत्साह

प्राप्त अंतिम जानकारी के अनुसार अब तक 01 लाख 16 हजार 799 महिलाओं ने भरा आवेदन,पंचायत और आंगनबाड़ी स्तर पर लगे शिविरों में महिलाओं की उमड़ रही भीड़

सूरजपुर – महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा शुरू की गई महतारी वंदन योजना को लेकर जिले की महिलाओं में भारी उत्साह देखा जा रहा है। योजना के तहत आवेदन भरने के लिए सभी जिलों में पंचायत और आंगनबाड़ी स्तर पर लगाए गए शिविरों में महिलाओं की काफी भीड़ उमड़ रही हैै।

योजना का लाभ लेने के लिए जिले में प्राप्त अंतिम जानकारी के अनुसार 01 लाख 1़6 हजार 799 से अधिक महिलाओं के आवेदन प्राप्त हो चुके हैं।

Back to top button
error: Content is protected !!