दो माह पूर्व मिले अज्ञात शव मामले में आया नया मोड़,, शिनाख्ती से बाद,, हत्या की शंका

सूरजपुर – द फाँलो न्यूज
सूरजपुर — दो माह पूर्व नदी में ग्रामीण के शव मिलने के मामले में नया मोड़ आ गया है, जहां एक ओर मृतक की पहचान ना होने पर पुलिस के द्वारा उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया था, वहीं अब उसके परिजनों के द्वारा मृतक का शिनाख्त कर हत्या की आशंका जताई गई है, जिसको लेकर मृतक के परिजनों ने एसडीएम सूरजपुर से शव को बाहर निकाल कर फिर से पूरे मामले के जांच की मांग की थी,परिजनों की मांग पर एसडीएम सूरजपुर में शव को बाहर निकाल कर परिजनों को सुपुर्द करने और मामले की जांच करने के निर्देश दिए थे, इसके बाद आज पुलिस और जिला प्रशासन की टीम ने दफन किए हुए शव को बाहर निकाला और परिजनों के सुपुर्द कर दिया,, दरअसल लगभग दो महीना पहले बंजा गांव के गोबरी नदी में एक व्यक्ति का शव मिला था,पुलिस के प्रयास के बाद जब मृतक की पहचान नहीं हो पाई ,इसके बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर उसे दफना दिया था,घटना के लगभग एक महीना बीत जाने के बाद मृतक के परिजनों के द्वारा शिनाख्त की और पुलिस को बताया कि मृतक का नाम शोभराज राजवाड़े है और वह अपने एक रिश्तेदार के साथ दो महीना पूर्व घर से निकला था।
परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है, जिसको लेकर पुलिस सभी एंगल पर इस मामले की जांच में जुट गई है।