सूरजपुर – ज्वेलरी शॉप में घुसकर चोरी की घटना को दिया अंजाम, CCTV में हुआ कैद नगर के आस्था ज्वेलर्स में ग्राहक बन ज्वेलरी लेने पहुंचे एक युवक ने दुकान संचालक को चकमा देकर 70 हज़ार रूपये के सोने की जेवरात लेकर बाइक से फरार हो गया। घटना दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गया। ज्वेलरी को देखने के बहाने अचानक दूकान से निकलकर बदमाश भागने लगे जिसे देखकर दुकान संचालक ने भागकर रोकने की कोशिश की पर नाकाम रहा। दिनदहाड़े बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि अब ग्राहक बनकर ही दुकानों में चोरी की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर घटना की रिपोर्ट दर्ज करा दी गयी है।