धान बीज वं कीटनाशक दुकान में सेंधमारी कर चोरी

दुकान में सेंध मार 40 हजार नकद सहित धान बीज की चोरी

सूरजपुर – करंजी चौकी इलाके के खोपा चौक स्थित एक धान बीज व कीटनाशक दुकान में सेंधमारी कर अज्ञात आरोपितों ने दराज तोड़कर 40 हजार रुपये नकद व तीन बोरी धान बीज की चोरी कर ली। करंजी पुलिस चोरी का मामला दर्ज कर चोरी का सुराग लगाने की कोशिश में जुट गई है। दुकान की दीवार में चोरों द्वारा लगाया गया सेंध नईदुनिया खोपा धाम चौक में शिवमंगल राजवाडे की धान बीज एवं कीटनाशक दवा की दुकान है। सोमवार की रात करीब आठ बजे वह दुकान बंद कर गांव में ही मंडप कार्यक्रम में शामिल होने गया था। रात करीब 12 बजे मंडप कार्यक्रम से लौट के बाद वह अपने दुकान के बगल स्थित कमरे में सो गया था। मंगलवार को तड़के उसके पड़ोसी ने उसे बताया कि उसके दुकान के पिछले हिस्से की दीवार में सेंध लगी हुई है। उसके बाद उसने दुकान में जाकर देखा कि अज्ञात चोरों ने दुकान के काउंटर की दराज को तोड़कर उसमें रखा बिक्री का करीब 40 हजार रुपये नकद और तीन बोरी धान बीज चोरी कर लिया है। चोरों ने करीब 70 हजार रुपए की चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। दुकान संचालक शिवमंगल राजवाडे की रिपोर्ट पर करंजी पुलिस ने अज्ञात आरोपितों के विरुद्ध चोरी का अपराध दर्ज कर लिया है।

Back to top button
error: Content is protected !!