दुकान गया युवक लापता

द फाँलो न्यूज
सूरजपुर। दुकान खोलने गए युवक के लापता होने की सूचना परिजनों ने कोतवाली थाने में दर्ज कराया है। समीपस्थ ग्राम पर्री के लापता युवक पीयूष सिंह के पिता अशोक सिंह ने कोतवाली पुलिस को दिए सूचना में बताया है कि बताया है कि ग्राम पर्री स्थित घर से करीब ढेड किलो मीटर दूर इनका आरसीएम का दुकान है जिसे इसका बड़ा लड़का पियूष चलाता है। 22 अगस्त को पियुष दुकान खोलने के नाम से सुबह घर से बाईक लेकर निकला था। करीब आधा घंटा बाद लड़के को फोन किया जो लड़का का मोबाइल घर पर ही छुटा था तब मैने अपने छोटे लड़के रुपेश सिंह को जो दुकान के पीछे मकान में सोता है फोन किया तो उसने बताया कि बाईक दुकान के सामने खड़ी है और चाभी दुकान के अंदर सेंटर के नीचे पड़ा है। देर शाम तक घर वापस नही आया। परिजनों की तमाम पतासाजी के बाद भी युवक का कहीं पता नहीं चल सका।
जिसके बाद परेशान परिजनों ने उक्ताशय की सूचना कोतवाली थाने में दी है। जिसपर पुलिस ने गुमसुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर पतासाजी प्रारम्भ की है।