आंधी से उड़ा शेड चपेट में आये युवक की गले मे लगा गंभीर चोट

सूरजपुर। मंगलवार को जिले में तेज आंधी के साथ जमकर हुई बारिश से जहां गर्मी से लोगो ने राहत महसूस किया है। वहीं तेज आंधी कई जगह आफत की आंधी साबित हुई है। जिससे कई जगह पेड़ गिरने व घरों के शेड व छप्पर उड़ गए है। वही मौसम के इस रुख से शहर के कुछ मोहल्लों सहित ग्रामीण क्षेत्र में बिजली व्यवस्था चरमरा जाने से अंधेरा पसर गया है। जिले के ग्राम डाबरी पारा में आंधी के कारण घर मे लगा सीमेंट का शेड गिरकर टूटकर एक व्यक्ति के गले मे जा लगा। जिससे वह गम्भीर रूप से आहत हो गया है। जिसे यहां जिला अस्पताल में उपचार के लिए लाया गया था। जहां प्राथमिक उपचार के बाद आहत की स्थिति नाजुक होने पर उसे अम्बिकापुर हायर सेंटर रिफर किया गया है। आहत का नाम राजेश साहू बताया गया है जो एलआईसी एजेंट का काम करता था।

Back to top button
error: Content is protected !!