युवक ने पेड़ मैं फांसी लगाकर दी जान

सूरजपुर-कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत नवगई में पेड़ पर एक युवक का शव फांसी पर लटकता मिला है। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पेड़ से उतारकर उसकी पहचान ग्राम नवगई निवासी 22 वर्ष संतोष सिंह की है। एवं पंचनामा कर अस्पताल में शव को लाकर परिजनों की मौजूदगी में पीएम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस मर्ग कायम कर मामले को विवेचना में लिया है।