राशन कार्ड सुधरवाने खाद्य विभाग का चक्कर काट रही महिला00 कलेक्टर से गुहार

सूरजपुर। भैयाथान ब्लॉक के ग्राम पोड़ी की एक महिला ने कलेक्टर को दिये एक लिखित शिकायत में कहा है कि जब से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आई है तब से खाद्य विभाग ने उसे अमीर बना दिया जिससे वह सरकार के राशन से वंचित हो गई है।महिला रीना गिरी के अनुसार कांग्रेस सरकार में उसने राशन कार्ड नवीनीकरण हेतु फार्म भरा तब से उसका एपीएल कार्ड बना दिया गया और अब सुधरवाने के लिए कहा तो खाद्य विभाग कार्ड समर्पण करने कहा गया।कार्ड समर्पण कर दिया दूसरा कार्ड बना तो उसमें भी एपीएल कार्ड बना दिया।जिससे सुधरवाने दफ्तर का चक्कर काट रही पर आज तक खाद्य विभाग की लापरवाही से कार्ड नही सुधरने से वह राशन से वंचित है जबकि वह निहायत गरीब है।खाद्य विभाग की इस लापरवाही के कारण उसके परिजनों के सामने रोजी रोटी का संकट उत्पन्न हो गया है।इसकी जांच करा कर उसका राशन कार्ड सुधरवाने की मांग की गई है।

Back to top button
error: Content is protected !!