पत्नी ने टंगिया से पति को उतारा मौत के घाट कातिल बनी पत्नी,खुद अपना सुहाग उजाड़ा

छ.ग.
सूरजपुर जिले के झिलमिल थाना के डालाबहरा गांव में बुधवार को पति को टांगे से मारकर हत्या करने वाली पत्नी को पुलिस ने चंद घंटे में ही गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पत्नी ने बताया कि पति उसके उपर शक करता था। पुलिस ने FIR पर तत्काल झिलमिल डालाबहरा गांव पहुंचती है और शव के जांच कर घटनास्थल से टंगिया बरामद कुया गया। थाना प्रभारी द्वारा कई टीम बनाया गया। आरोपी की तलाश के लिए पुलिस टीम को कोरिया जिला के चरचा पास फरार आरोपी पत्नी मिली जिसे थाने लाने के बाद कड़ी पूछताछ किया गया तब आरोपी पत्नी ने बताया कि हम दोनों के बीच प्रेम प्रसंग था और दिसंबर में उसके घर में आई उससे शादी किया पर वह मुझ पर चरित्र संदेह करता था और हमेशा इस बात को लेकर लड़ाई होता था। कल रात भी इसी बात को लेकर हम दोनों के बीच दो बजे तक विवाद होता रहा। उसके बाद जब वह सो गया तो मैं टंगिया से उसके गर्दन पर वार करके उसकी हत्या कर दी और वहाँ से फरार हो गयी। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज करके आगे की जांच में जुट गई है।