दिल्ली में आयोजित सम्मान समारोह में जिले के शिक्षक का सम्मान किया गया।

सूरजपुर। दिल्ली में आयोजित सम्मान समारोह में जिले के शिक्षक का सम्मान किया गया। देश के विभिन्न क्षेत्रों से शामिल शिक्षकों में जिले के हायर सेकेंडरी स्कूल महंगई में पदस्थ व्याख्याता शिक्षक ब्रम्हानंद जायसवाल को पीएचडी के उपाधि से सोक्रेट्स सोशल रिसर्च यूनिवर्सिटी दिल्ली में 18 मार्च को सांसद की मौजूदगी में कुलपति के हाथों सम्मानित किया गया। श्री जायसवाल ने 1998 में शिक्षा विभाग में पदस्थ होकर विभिन्न स्कूलों में सेवा देते हुए हायर सेकेंडरी विद्यालय महंगई में अध्यापन कार्य करा रहे हैं इनके सौम्य छवि से पढ़ाने की अंदाज सरल एवं सहज है जिससे बड़ी गहनता से छात्र एवं छात्राएं समझ पाते हैं। जिसका तारीफ आए दिन किया जाता है।

Back to top button
error: Content is protected !!