भ्रष्टाचार की बुनियाद पर बन रही सड़क ..जहा ठेकेदार के द्वारा घटिया सड़क निर्माण कराया जा रहा…अधिकारी बोले…जहां शिकायत करना है कर दो…

छ. ग.द फाँलो न्यूज सूरजपुर – प्रधानमंत्री ग्राम सड़क निर्माण में जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है। करोड़ों डकारने में लगे ठेकेदार और एसडीओ पीडब्लूडी का जब ग्रामीणों ने सड़क के बारे में पूछा तो उपयंत्री ने कहा सारा काम ठीक ठाक चल रहा है,साथ उसने भ्रष्टाचार का हिसाब देते हुए ये तक कह दिया कि ऊपर से लेकर नीचे तक सभी को बांटना पड़ता है,तो निर्माण में कहा से क्वॉलिटी देंगे.आपको जहां शिकायत करना है कर दीजिए,कुछ नहीं होने वाला। पूरा मामला रामानुजनगर के केतका राजापुर-परशुरामपुर रामानुजनगर-माजा कुड़ेली तक मार्ग का निर्माण 26.26 किलोमीटर रोड 56 करोड़ 44 लाख 32 हजार की लागत के सड़क निर्माण का है, जहां पर ठेकेदार के द्वारा घटिया सड़क निर्माण कराया जा रहा था। जब ग्रामीणों ने घटिया निर्माण के खिलाफ आवाज उठाया तो एसडीओ पीडब्लूडी मिश्रा के द्वारा उल्टा ग्रामीणों को कहा कि जैसा काम चल रहा है अच्छा है। पुरानी सड़क के डामर को उखाड़ कर बाहर फेकना था लेकिन एसडीओ पीडब्लूडी और ठेकेदार की मिली भगत से उसे रोड में ही दबा दिया जा रहा है। वही डब्लू बी एम में सिर्फ गुट्टी डाल कर रोलर चलाया जा रहा जिसमे डस्ट की मात्रा बिल्कुल भी नहीं है। इस बारे में एसडीओ पीडब्लूडी मिश्रा जी ने कहा कि डस्ट बाद में डाल दिया जायेगा। ग्रामीणों ने इस रोड के बनने पर बहुत खुशी जाहिर की थी कितनी ने तो अपने पट्टे की जमीने भी दी पर यह सड़क भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई।