विभिन्न मामलों में जब्त चारपहिया वाहन और बाइक से भरा है थाना परिसर

द फाँलो न्यूज
सूरजपुर जिले के थानों में जप्त की गई वाहन थाने को कबाड़ में तब्दील कर रहे हैं,पिछले कई वर्षों से जिले में जप्त वाहन की नीलामी नहीं होने की वजह से यह स्थिति निर्मित हुई है,वही इन कबाड़ गाड़ियों की वजह से हादसे की आशंका भी बनी रहती है,अभी कुछ महीने पहले ही जिले के भटगांव थाने में इन वाहनों में भीषण आग लग गई थी हालांकि राहत की बात यह रही की कोई जनहानि नहीं हुई,बावजूद इसके पुलिस विभाग के द्वारा अभी तक इन वाहनों को कबाड़ में बेचने या नीलामी की प्रक्रिया शुरू नहीं की गई है,दरअसल आपराधिक मामलों में शामिल, दुर्घटनाग्रस्त या लावारिस वाहन को थाने में रखा जाता है और कोर्ट के आदेश के अनुसार वाहनों का डिस्पोजल किया जाता है,लेकिन सूरजपुर पुलिस के द्वारा पिछले कई!
वर्षों से यह प्रक्रिया नहीं की गई है जिसकी वजह से बड़ी संख्या में थानों में कबाड़ वाहनों की संख्या बढ़ गई है,हालांकि मीडिया की दखल के बाद अब संबंधित,अधिकारी कार्यवाही की बात कर रहे हैं!