सड़क पर घायल अवस्था में मिली व्यक्ति 108 की मदद से जिला अस्पताल लायागया जहां इलाज के दौरान दम तोड़ दिया..

सूरजपुर कृष्णापुर कलुआ चौक के पास एक घायल पड़े युवक को 108 एम्बुलेंस से जिला अस्पताल लाया गया जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.युवक की पहचान मकरबन्धा के रहने वाले पीताम्बर मरावी के तौर पर हुई है.दरअसल पुलिस के अनुसार मृतक शराब का आदि था और बनी मजदूरी का कार्य करता था .कयास लगाए जा रहे है कि रात के समय मृतक किसी वाहन की चपेट में आने से घायल हो गया होगा जिसके कारण उसकी मौत हो गई होगी वहीं युवक की मौत की सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम करा कर परिजनों को सौंप दिया है और पीएम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है ।
बाइट – विमलेश दुबे ,,कोतवाली निरीक्षक सूरजपुर