सड़क दुर्घटना में युवक की दर्दनाक मौत से बुझ गया घर का चिराग

सूरजपुर। तेज रफ़्तार पिकअप और मोटरसाइकल में जोरदार भिड़ंत हो जाने से मोटरसायकिल सवार युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना के सम्बन्ध में मिली जानकारी के अनुसार लखन सिंह पिता रामगोपाल गोविन्दपुर अपने मोटरसायकिल क्रमांक CG 15 CM 2241(ग्लैमर) सवार होकर जा रहा था। इसी दौरान रामानुजनागर के नारायणपुर आमापारा के समीप सामने से आ रहे पिकप वाहन क्रमांक CG 29 AD 3006 के चालक ने तेज व लापरवाहीपुर्वक वाहन चलाते हुए बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे युवक सडक पर गिर गंभीर रूप से आहत हो गया। आसपास के लोगो ने घटना कि सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही रामानुजनागर थाना प्रभारी प्रकाश राठौर सहित पुलिस बल मौके पर पहुंची और घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामानुजनागर पहुंची. जहाँ चिकित्स्कों ने स्वास्थ्य परीक्षण के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया। मामले में पुलिस ने शव का पंचनामा कराकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मंचुरी मे सुरक्षित रखवा दिया गया है। जहां युवक का कल पोस्टमार्टम कर घर वालों को सौंप दिया जाएगा । वहीं दूसरी ओर पिकअप चालक मौके से फरार हो गया है। विदित हो की मृतक युवक घर का कमाऊ सदस्य था। उसके मौत के बाद परिजनों में मातम पसर गया है।

Back to top button
error: Content is protected !!