बकरे की आंख खाने से वृद्ध की मौत डॉक्टरों की लापरवाही आई सामने!

सूरजपुर में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है,जहां एक व्यक्ति के द्वारा बकरा पार्टी मनाने के दौरान बकरे के कच्चे आंख को खा लेने की वजह से उसकी मौत हो गई, वही इस पूरे मामले में स्वास्थ्य विभाग की भी बड़ी लापरवाही उजागर हुई है, दरअसल यह पूरा मामला सूरजपुर के पर्री इलाके का है,जहां अपने कुछ दोस्तों के साथ मृतक बागर साय बकरा पार्टी मना रहा था,तभी उसने कच्चे बकरे का आंख खा लिया, उसको खाते ही उसकी तबीयत बिगड़ गई, उसके दोस्तों के द्वारा उसे जिला अस्पताल सूरजपुर लाया गया,, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई, इस पूरे मामले में स्वास्थ्य विभाग की भी लापरवाही नजर आई,, इलाज करने वाले डॉक्टर के द्वारा इस मामले की जानकारी पुलिस को नहीं दी गई, जिसकी वजह से मृतक का पोस्टमार्टम नहीं हो सका, वहीं सीनियर डॉक्टर भैया मान रहे हैं कि पोस्टमार्टम नहीं होने की वजह से मौत का कारण नहीं पता चल सका है,!
वह भी यह मान रहे हैं कि यह डॉक्टर की लापरवाही है और उन्हें ट्रेनिंग की आवश्यकता है,!