विधायक प्रतिनिधि ने गांव में जन चौपाल लगा सुनी ग्रामीणों की समस्याएं पेयजल संकट पर तत्काल हैण्डपंपों की करायी मरम्मत

ग्रामीणों को कांग्रेस सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं की दी जानकारी

सूरजपुर। विकासखण्ड रामानुजनगर के ग्राम पंचायत द्वारिकापुर के खुटनपारा में सरगुजा विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष व प्रेमनगर विधायक खेलसाय सिंह के मार्गदर्शन में राजीव युवा मितान क्लब के विधानसभा समन्वयक व विधायक प्रतिनिधि परमेश्वर यादव ग्रामीणों के बीच पहुंचे और जन चौपाल लगाकर उनकी समस्याएं सुनी। इस दौरान ग्रामीणों ने विधायक प्रतिनिधि के समक्ष अपनी समस्याओं का रखा और श्री यादव ने उनकी समस्याओं का मौके पर निराकरण किया गया। जन चौपाल में खुटनपारा के मोहल्लेवासियों ने बताया कि भीषण गर्मी में हैण्डपंप खराब हो जाने के कारण उनकों पेयजल संकट से जूझना पड़ रहा है और पानी की व्यवस्था के परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

जिस पर उन्होंने तत्काल मौके पर ही पीएचई विभाग के ईई एसपी सिंह को हैण्डपंप मरम्मत करा पेयजल की व्यवस्था बहाल करने आग्रह किया। पीएचई विभाग भी इस भीषण गर्मी में उपजे जल संकट को देखते हुए तत्काल विभाग के मैदानी अमले को संबंधित गांव में भेज हैण्डपंपों की मरम्मत करायी और पेयजल व्यवस्स्था बहाल की गई। साथ ही लो वोल्टेज की समस्या पर विद्युत विभाग से संपर्क कर लो वोल्टेज की समस्या दूर करने निवेदन किया। ग्रामीणों ने जन चौपाल में समस्याओं का निदान होने पर विधायक खेलसाय सिंह व राजीव युवा मितान क्लब के विधानसभा समन्वयक परमेश्वर यादव को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान विधायक प्रतिनिधि ने ग्रामीणों को प्रदेश की भूपेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी और इसका लाभ लेने के लिए अपील किया।

उन्होंने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार आम जनमानस, गरीबों और किसानों की सरकार है। सरकार द्वारा किसानों के आय में बढ़ोतरी करने के हर हर संभव प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने आगामी वर्ष में प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान खरीदी की भी जानकारी दी। साथ ही उन्होंने गांव के शिक्षित बेरोजगारों से बेरोजगारी भत्ते का फार्म भरने और सरकार की योजना के तहत 2500 रूपए प्रति माह बेरोजगारी भत्ता लेने कहा। जन चौपाल में युवा मितान क्लब के ग्राम पंचायत अध्यक्ष विनय दुबे, कोषाध्यक्ष योगेन्द्र सिंह, ओमप्रकाश साहू, रामलाल साहू, छोटेलाल सिंह, धनीराम सिंह सहित भारी संख्या में ग्रामीण व मोहल्लेवासी उपस्थित रहे।

समस्याओं के निराकरण के लिए हो रहा पहल

उल्लेखनीय है कि विधायक प्रतिनिधि व राजीव युवा मितान क्लब के विधानसभा समन्वयक परमेश्वर यादव समय-समय पर ग्रामीणों के बीच पहुंचते हैं और ग्रामीणों के समस्याओं को हल करने त्वरित पहल भी करते हैं। प्रेमनगर विधायक श्री खेलसाय सिंह के मार्गदर्शन में वे गांव-गांव पहुंच रहे हैं और ग्रामीणों की समस्याओं से रूबरू होते हुए समस्याओं का निराकरण भी कर रहे हैं। साथ ही इस भीषण गर्मी के मौसम में ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल संकट से अवगत होते हुए ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए संबंधित विभाग से समन्वय बनाकर जरूरी पहल भी किया जा रहा हैं। इसके साथ ही प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी व जनकल्याणकारी योजनाओं की ग्रामीणों को जानकारी दे इसका लाभ लेने की अपील कर रहे हैं।

Back to top button
error: Content is protected !!