बदमाश हुए बेखौफ, पुलिस पर किया हमला, 3 नाबालिक सहित 7 आरोपी गिरफ्तार

सूरजपुर – सूरजपुर – जिले में बदमाशों के हौसले इन दिनों इतने बुलंद हैं वे पुलिस पर हमला करने से नहीं चूक रहे हैं.दरअसल,बीती रात ग्राम दतिमा के बीच चौक पर कुछ युवक बर्थडे के नाम पर हुड़दंग मचा रहे थे. इसी दौरान जब करंजी थाने पदस्थ जब प्रधान आरक्षक समय लाल ने उनको समझाया तो हुड़दंग मचा रहे दबंग युवकों का झुंड पुलिस से ही भीड़ गया.लेकिन किसी तरह वहां मामला शांत हो गया. इसके बाद जब हवलदार अपने घर विश्रामपुर पहुंचा तो उसके पीछे एक दर्जन से ज्यादा हुड़दंगी उसके घर पर पहुंच आये और हवलदार पर हमला कर दिया. इस दौरान दोनों पक्षों के बीच जमकर झूमा झपटी हुई. इस घटना के बाद मामले की शिकायत हवलदार समयलाल ने विश्रामपुर पुलिस से की. जिस पर अन्य धाराओं के तरह अपराध दर्ज किया.मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 296, 351 (2), 120 (2), 115 (2), 221, 132, 191 (2), 331 (6) के तहत जुर्म दर्ज किया है। आरोपियों को गिरफतार कर न्यायालय में पेश कर दिया गया है

Back to top button
error: Content is protected !!