जिला कांग्रेस कमेटी सूरजपुर की बैठक सम्पन्न कांग्रेस पार्टी के होने वाले तीन दिवसीय राष्ट्रीय महाधिवेशन

सूरजपुर,24,25,26 फ़रवरी के तैयारियों एवं अधिवेशन में उपस्थित होने के संबंध में आज जिला कांग्रेस कमेटी की अति महत्वपूर्ण बैठक जिलाध्यक्ष भगवती राजवाड़े की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में मुख्य रूप से सविप्रा अध्यक्ष एवं प्रेमनगर विधायक आदरणीय खेलसाय सिंह जी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष नरेश राजवाड़े जी उपस्थित थे। कांग्रेस के सभी वरिष्ठ पदाधिकारी गण,जिला कांग्रेस कमेटी के समस्त पदाधिकारीगण,ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षगण, महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस, एनएसयूआई, सेवा दल, किसान कांग्रेस, इंटक, व्यापार प्रकोष्ठ, पिछड़ा वर्ग कांग्रेस,असंगठित कामगार कांग्रेस,अल्पसंख्यक कांग्रेस, आई टी सेल, अजा प्रकोष्ठ, अजजा प्रकोष्ठ सहित कांग्रेस के सभी प्रकोष्ठ के अध्यक्षगण, जिला पंचायत, जनपद पंचायत, नगरीय निकाय के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित कांग्रेस पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि महासभा के दिन 26 फरवरी को जिले लगभग 1000 पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता रायपुर जायेंगे। इस हेतु प्रत्येक ब्लाक में एक एक बस की व्यवस्था की जा रही है। तथा नगरीय क्षेत्रों के लिए अलग व्यवस्था की जा रही है जिसके लिये ब्लाक अध्यक्षों एवं निकाय के अध्यक्षों तथा वरिष्ठ पदाधिकारियों की जिम्मेदारी तय की गई है जो कि अपने विधानसभा क्षेत्र के माननीय विधायक गण से समन्वय बना कर कार्यकर्ताओं के लिए ब्लॉकवार, नगरीय क्षेत्रवार व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। इस हेतु समन्वय समिति बनाई गई है।

Back to top button
error: Content is protected !!