सड़क पर तड़प रहा था घायल युवक.मंत्री लक्ष्मी राजवाड़ ने गाड़ी में बैठाकर पहुंचाया अस्पताल।

सूरजपुर। छत्तीसगढ़ की महिला वं बाल विकास और समाज कल्याण मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े अपने रायपुर निवास से रामगढ़ जा रही थीं। इस दौरान उन्हें रास्ते में सड़क दुर्घटना में घायल एक व्यक्ति मिला, जिसे उन्होंने अपनी सुरक्षा में लगे पायलेटिंग वाहन में बैठाकर अस्पताल पहुंचाया। बता दें, छत्तीसगढ़ की लोकप्रिय कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े रविवार को अपने रायपुर निवास से रामगढ़ महोत्सव में शामिल होने जा रही थीं। इस दौरान बिलासपुर हाईवे में उन्हें वाहन पलटने से घायल हुआ एक व्यक्ति सड़क पर मिला। राजवाड़े ने फौरन उस घायल व्यक्ति को अपने सुरक्षाकर्मियों की मदद से गाड़ी में बैठाकर अस्पताल पहुंचाया।

लोगों से की मदद करने की अपील

उन्होंने स्वास्थ्य कर्मचारियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा का लाभ पीड़ित को पहुंचाने का निर्देश भी दिया। मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने इस पर जनता से अपील करते हुए कहा कि अगर, कोई व्यक्ति सड़क पर ऐसी अवस्था में मिले, तो उसे तत्काल अस्पताल ले जाएं। हमारी छोटी सी कोशिश किसी व्यक्ति की जान बचा सकती है।

Back to top button
error: Content is protected !!