गांजा की अवैध कारो बार शहर में खुलेआम गांव-गांव तक फैला जाल

छ.ग. सूरजपुर । शहर में गांजा का कारोबार धड़ल्ले से किया जा रहा है, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शहर सहित मानपुर चंद्रपुर ग्राम परी में बिक रही नशीली वस्तुएं युवाओं की जिंदगी तबाह कर रही हैं। स्थिति यह है कि नगर में जगह-जगह खुलेआम गांजा की बिक्री हो रही है। गली मोहल्लों में गांजा आसानी से मुहैया हो रहा है। लेकिन प्रशासन बेखबर है। नगर में चल रहे इस अवैध कारोबार में जगह-जगह गांजा बेची जा रही हैं। बता दें कि शहर क्षेत्र में कई वर्षों से गांजे का अवैध कारोबार खुलेआम हो रहा हैं। गांव-गांव तक फैला यह व्यापार तेजी से लोगों के बीच नशा बांट रहा हैं। इस अवैध व्यापार को रोकने के लिए नारकोटिक्स एक्ट बनाया गया है,
लेकिन पुलिस वं आबकारी विभाग गांजे की बिक्री पर अंकुश नहीं लगा पा रहा है..?
कोतवाली पुलिस चोरों के सामने सरेंडर की स्थिति में दिखाई पड़ रही है।जिला मुख्यालय में पिछले एक पखवाड़े से तकरीबन रोज चोरी की घटनाएं सामने आ रही है लेकिन पुलिस है कि कोई फर्क ही नही पड़ रहा। शायद पुलिस को इंतजार है कि जब लोगो के सब्र का बांध टूट जाये और लोग सड़क पर उतर जाए तब कोई हलचल हो।ये वही सूरजपुर की पुलिस है जिस पर खुद पर आई तो पूरी ताकत दिखाने में पीछे नही रही लेकिन अब फिर वही ढाक के तीन पात जैसी स्थिति तब है जब बड़े बड़े अफसरान खुद यहां विराजमान है।बीती रात नगर के मेन रोड स्थित इंडिया वन के एटीएम में तोड़फोड़ की घटना हुई है।यहां से चोर कितनी राशि ले गए है या नही यह अभी स्पष्ट नही है पर मेन रोड में चोरों ने जो दुस्साहस किया है वह पुलिस के लिए करारा तमाचा से कम नही है।इसी तरह दो दिन पहले भैयाथान रोड में दो दुकानों में चोरी की घटना हुई थी उसके एक दिन पहले बाजार गली में एक टेलर की दुकान से ताला तोड़ कर चोर कपड़ा आदि ले गए।उसके एक दिन पहले भैयाथान रॉड के दो टेलरों की दुकान में चोरी का प्रयास हुआ था।उसके पहले कर्मा चोक के पास किराने की दुकान में चोरों ने लम्बा हाथ मारा था।पुलिस की रात्रि गश्त कहा और कैसे हो रही है यह तो वही जाने पर आम जनता में डर का माहौल है।आम जनता अपनी नाराजगी सोशल मीडिया पर प्रदर्शित कर रही है लेकिन सुन कौन रहा है…? पुलिस का हाल देख कर तो ऐसा लग रहा है कि पुलिस चोरों के सामने सरेंडर की स्थिति में है जिससे लोग सुरक्षा को लेकर भारी चिंतित है।
रामानुजनगर में भी चोरी….
इधर रामानुजनगर के ग्राम नकना में सुने घर का तला तोड़कर चांदी सोने का जेवरात एवं नगद रुपए अज्ञात चोरों ने पार कर दिया। ओमप्रकाश सूर्यवंशी ग्राम पटना जिला कोरिया ने थाना रामानुजनगर में रिपोर्ट दर्ज करवाया है कि इसकी पत्नी थाना रामानुजनगर के ग्राम बकना में रोज़गार सहायक के पद पर पदस्थ है शनिवार के दोपहर पटना से फोन आया कि बहन रास्ता में गिर गई है जिससे पत्नी और बच्चे को लेकर पटना चले गए शाम को शाला सुनील का फोन आया कि तुमलोगो के घर का दरवाजा खुला है जिसपर पटना से ग्राम नकना आकर घर के अंदर जाकर देखे सामान बिखरा हुआ था वं अलमारी खुला हुआ था अलमारी में रखा हुआ सामान चांदी का पायल बिछिया, कंगन सोने का मंगलसूत्र अंगूठी कान का बाली कीमत 40 हजार वं नगद 5 हजार रुपए कुल 45 हजार का अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ले गए पुलिस ने रिपोर्ट पर बीएनएस की धारा 331(1) हःवं 305(A) के तहत जुर्म कायम कर जांच कर रही है।