जंगल में शिकार करने गए युवक की मौत

सूरजपुर- दुर्लभ वन्य जीव साही का शिकार करने गए ग्रामीण की मौत,गुफा में जहरीले पत्ते जलाकर मृतक ग्रामीण वन्य जीव साही का शिकार करना चाह रहा था,जहरीले पत्तो के कारण दम घुटने से मौत की आशंका,डीडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर शव को गुफा से निकाला बाहर,अलय कुमार पिता रामप्रसाद अगरिया २२ वर्ष, घटना दिनांक १७ नवंबर को रमकोला जंगल में शाही के शिकार के लिए गया था, सुरंग गुफा नजर आने पर वह भीतर शाही होने की उम्मीद में बाहर निकालने जहरीला धुंआ करने लगा, काफी देर बाद भी किसी जंतु के बाहर नहीं निकलने पर वह गुफा में घुस गया मगर बाहर नहीं निकल पाया,उसके साथ में मौजूद अन्य ग्रामीणों के द्वारा दो दिन बाद घटना की सूचना पंचायत प्रतिनिधियों को दी गई। सूचना पर १९ नवंबर को सूरजपुर जिला सेनानी संजय गुप्ता के मार्गदर्शन में डीडीआरएफ की संयुक्त टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत से नाइट विजन कैमरा, बीए सेट के साथ एवं अन्य उपकरण की मदद से टीम प्रभारी बीरबल गुप्ता, बृज बिहारी गुप्ता, धनसाय, बेला प्रताप, देवनारायण, कृष्णा सिंह, महबूब के द्वारा रेसक्यू कर शव बहार निकाल रामकोला पुलिस को सुपुर्द किया गया।

अनुमान लगाया जा रहा है कि जहरीले धुंए की वजह से उसकी मौत हुई होगी। गुफा में दो दिन तक फंसे होने के कारण शव सीधा और अकड़ा हुआ था।

Back to top button
error: Content is protected !!