अप्रेल व मई का राशन समूह ने किया गोल,शिकायत
जांच तो हुई पर कार्रवाई का इंतजार कब तक.

छ.ग.
सूरजपुर। एक ओर जिले में दो महीने से चना गायब है तो वहीं रामानुजनगर के ग्राम पंचायत नारायणपुर में उचित मूल्य की संचालन कर रही चांदनी स्वसहायता समूह ने उपभोक्ताओं के माह अप्रैल और मई माह का किवंटल राशन खा लिए। यह पहला मामला नही है पिछले सालों से अनियमित रूप से संचालित कर रहे। संचालक को सिर्फ चेतावनी पत्र देकर छोड़ दिया जाता था। समूह ने अप्रैल माह का राशन उपभोक्तों नही दिया और पूर्व की तरह कार्ड जमा कराकर अंगूठा लगवा लिया। कहा की मई माह का राशन आएगा तो दोनो माह का राशन और कार्ड मिल जाएगा। लोगों को जब पता चला की मई माह के राशन का भी अंगूठा लगवा लिया है तो कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी रामानुजनगर में सैकड़ों हस्ताक्षर युक्त उपभोक्ताओं में बुधियारो, सिंगारो, प्रीति, रिंकी, चमेलीबाई, बेलकुंवर, सुनीता, बेचनी, पारवती, विमला, कविता, अंजू, आदि ने शिकायत दर्ज कराई। शिकायत जांच में पाया गया की संचालक समूह ने अप्रैल और मई माह का अंगूठा लगवा कर एक जाति विशेष को अधिकांशतः राशन दे दिया है। और बाकी लोगों में किसी को एक माह का राशन देकर दोनो माह का अंगूठा लगवा लिया। कुछ को दोनो माह का राशन नही दिया। और काफी लोगों को राशन दिया ही नहीं। शिकायत जांच में खाद्य निरीक्षक नीलम ग्रेस को शिकायत की पुष्टि हुई है। बातें सही पाई गई है। नीलम ग्रेस ने जांच रिपोर्ट अनुविभागीय अधिकारी को सौप दिया है। आज बुधवार को सैकड़ों उपभोक्ता अनुविभागीय कार्यालय पहुंच कर अपनी बातें रखी और कहा की हमें माह अप्रैल, मई का राशन दिलाया जाय। और आरोपी समूह के खिलाफ खाद्य संरक्षण अधिनियम के तहत प्राथमिकी भी दर्ज कराई जाय। निरीक्षक ग्रेस ने कहा की मामले की जांच चल रही है। आरोपियों को जवाब का अवसर दिया हुआ है। जांच पूरी होने के बाद नियमानुसार कार्यवाही होगी। राशन के बारे में कहा की जितना राशन नही दिया गया है। समूह से वसूला जाएगा। फिर जो निर्देश ऊपर से प्राप्त होंगे उसके तहत कार्यवाही होगी।
उपभोक्ताओं ने आरोप लगाए की काफी संख्या में राशन कार्ड समूह के पास जमा है। अनुविभागीय अधिकारी ने समूह से पूछा तो उन्होंने स्वीकार किया की राशन कार्ड हमारे पास है।