भटगांव नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष की मौत,,परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप

द फाँलो न्यूज
सूरजपुर भटगांव नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष की मौत हो गई, पेट के दर्द की शिकायत के बाद उन्हें जिला अस्पताल सूरजपुर में एडमिट कराया गया था, जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया, वहीं मृतक के परिजन डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं,, दरअसल आज शाम भटगांव नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष जयराम राजवाड़े के पेट में दर्द की शिकायत के बाद भटगांव अस्पताल ले जाया गया था, जहां से उन्हें जिला अस्पताल सूरजपुर रेफर कर दिया गया था, आरोप है कि जिला अस्पताल में सही इलाज ना मिलने की वजह से उनकी मौत हो गई, उनके परिजनों के अनुसार डॉक्टर के द्वारा सही समय पर इलाज नहीं किया जाना उनकी मौत की वजह बनी, उनके अनुसार पहले भी जयराम राजवाड़े को इस तरह की शिकायत हुई थी लेकिन वह इलाज के बाद ठीक हो जाया करते थे, लेकिन आज डॉक्टरों ने सही समय पर उनका इलाज नहीं किया जिसकी वजह से उनकी मौत हो गई, फिलहाल परिजनों के द्वारा अभी इसकी लिखित शिकायत कहीं भी नहीं की गई है, वही इस पूरे मामले को लेकर जिला अस्पताल प्रबंधन चुप्पी साधे हुए हैं,, हम आपको बता दें जय राम राजवाड़े कांग्रेस की टिकट पर एक बार और एक बार निर्दलीय कुल 2 बार भटगांव नगर पंचायत के अध्यक्ष रह चुके थे,