जिला अस्पताल में 2 महीने के मासूम बच्चे की मौत को लेकर परिजनों ने जमकर हंगामा किया

द फाँलो न्यूज
सूरजपुर जिला अस्पताल में 2 महीने के मासूम बच्चे की मौत को लेकर परिजनों ने जमकर हंगामा किया और लगभग 2 घंटे तक परिजन अस्पताल के मुख्य गेट पर धरना दिया, परिजनों का आरोप हैकि डॉक्टर की लापरवाही की वजह से बच्चे की जान गई है,दरअसल यह पूरा मामला सूरजपुर के विश्रामपुर इलाके का है, जहां 2 माह के बच्चे की तबीयत खराब होने पर परिजन उसे विश्रामपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लेकर गए, आरोप है कि वहां पदस्थ डॉक्टर सुमन लकड़ा ने बच्चों को ऑक्सीजन सिलेंडर चढ़ाने से यह कहकर मना कर दिया कि अस्पताल में एक ही ऑक्सीजन सिलेंडर है, जो हम इमरजेंसी में उपयोग करने के लिए रखते हैं, इसके बाद परिजन बच्चों को लेकर जिला अस्पताल सूरजपुर पहुंचे लेकिन तब तक बच्चे की मौत हो चुकी थी,जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने समय पर ऑक्सीजन सिलेंडर न मिलाना मौत की वजह बताइ,इसके बाद परिजन आक्रोशित हो गए और उन्होंने अस्पताल के मुख्य गेट पर ही धरना दे दिया,इसके बाद सीएमएचओ और जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंचकर परिजनों को समझाइए और डॉ सुमन लकड़ा का तत्काल कार्य से पृथक कर एक जांच कमेटी बना दी है,जो 3 दिन के अंदर कार्रवाई करेगा,जिला प्रशासन के द्वारा जांच में दोषी पाए जाने पर डॉक्टर पर कार्रवाई की बात कही जा रही है !