समग्र रूप से निर्वाचन कार्यों के संपादन में उत्कृष्ट कार्य के लिए जिले को चुना गया राज्य स्तरीय सर्वश्रेष्ठ जिला

द फाँलो न्यूज
राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर निर्वाचन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले जिला अधिकारियों को मिलेगा सम्मान
सूरजपुर – राष्ट्रीय मतदाता दिवस २०२४ के राज्य स्तरीय समारोह में दिये जाने वाले पुरस्कार अंतर्गत वर्ष २०२३ में समग्र रूप से निर्वाचन कार्यों के संपादन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले जिला अंतर्गत जिला सूरजपुर का चयन राज्य स्तरीय सर्वश्रेष्ठ जिला पुरस्कार के लिए किया गया है। इसके साथ ही जिले से सुश्री प्रियंका वर्मा (संयुक्त कलेक्टर व उप जिला निर्वाचन अधिकरी, रवि सिंह डिप्टी कलेक्टर व समीर शर्मा तहसीलदार को निर्वाचन में उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया जायेगा।
चयनित व्यक्तियों को इंदिरा गांधी कृषि महाविद्यालय रायपुर के विवेकानंद संभागार में राष्ट्रीय मतदाता दिवस २२४ के राज्य स्तरीय समारोह में २५ जनवरी २०२४ को पुरस्कार का वितरण किया जाएगा।