खेल अकादमी में निखर रही प्रतिभाएं, जिले को मिल रही नई पहचान

सूरजपुर – सूरजपुर विश्रामपुर स्वामी आत्मानंद हिन्दी मिडियम स्कूल परिसर में बालिका वॉलीबॉल छात्रावास का सिलेक्शन ट्रायल संपन्न हुआ। इस अवसर पर जिले के ४१ बालिका बॉलीबॉल खिलाड़ियों ने उत्सह से भाग लिया। प्रदेश में बॉलीचाल खेल का प्रथम आवासीय अकादमी है, जिससे सूरजपुर को खेल के क्षेत्र में एक नई पहचान मिलने जा रही है डिस्ट्रिक वालीवाल संप जिला अध्यक्ष अजय गोयल के द्वारा कलेक्टर रोहित व्यास का आभार व्यक्त करते हुये कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक दिन है, खेल की दिशा में जिला नई उंचाईयों को छू रहा है। वॉलीबाल खेल में बच्चों को आगे बढ़ने के काफी अवसर है। इस अकादमी के खुलने से जिला के • प्रतिभावान वॉलीबॉल खिलाड़ियों को बेहतर खेल का वातावरण मिलेगा और उनके कैरियर को एक नया आयाम मिल सकेगा। कलेक्टर रोहित व्यास के अभिनय पहल से अकादमी खुलने पर आभार व्यक्त किया गया। डिस्ट्रिक वालीबाल संघ जिला सचिव रामश्रृंगार यादव के द्वारा कहा गया कि वॉलीबाल अकादमी खुलने से खिलाड़ियों को बेहतर खेल सौखने व अवसर प्राप्त होगें जिससे खिलाड़ी राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना सकेगें। खेल एवं युवक कल्याण अधिकारी श्रीमती आरती पाण्डेय ने खुशी जाहिर करते हुये इसे की बड़ी उपलब्धि बताया और बालिकाओं को खेल के क्षेत्र में आगे जाने के लिये बेहतर मिलने की बात कहते हुये संघ के लोगों व खिलाड़ियों को शुभकामनायें दी। कोषाध्यक्ष राजनाय गुप्ता के द्वारा कहा गया कि अकादमी के खुलने से जिला के प्रतिभावान वॉलीबॉल खिलाड़ियों को बेहतर खेल का बातावरण मिलेगा और उनके कैरियर को एक नया आयाम मिल सकेगा डिस्ट्रिक बालीबाल संघ अध्यक्ष अजय गोयल, जिला सचिय रामश्रृंगार यादव, कोषाध्यक्ष राजनाथ गुप्ता, सहायक जिला क्रीड़ा अधिकारी शिक्षा विभाग सारतेंदु शुक्ला, डिस्ट्रिक वालीबाल संघ पदाधिकारी शिमांचल त्रिपाठी पंकज डोंगरे, महेंद्र सिंह, दिनेश कुमार साहू, सोनू यादव, मोती लाल सिंह, रविन्द्र सिंह, धर्म पाल रजक, आशा रजक, प्रमोद कुमार के सराहनीय प्रयास से यह उपलब्धि हासिल हुआ