दुर्लभ ड्रैगन प्रजाति की बड़ी छिपकली मिलने से लोगों के लिए कौतूहल का विषय बन गया

सूरजपुर जिला के कुमदा बस्ती में दुर्लभ कोमोडो ड्रैगन प्रजाति की बड़ी छिपकली मिलने से लोगों के लिए कौतूहल का विषय बन गया। खेत में काम कर रहे एक किसान ने इसे बोरी की सहायता से पकड़ पिंजरा में रखते हुए वन विभाग को सौंप दिया है। कोमोडो ड्रैगन की लंबाई करीब चार फीट की है। वन विभाग के विशेषज्ञों के मुताबिक यह कोमोडो ड्रैगन अभी काफी कम आयु का है। इस प्रजाति के छिपकली काफी बड़े आकार के होते हैं, जो वन्य प्राणी हिरन जैसे जानवर को भी निगल लेने की छमता रखते हैं। बताया जा रहा है कि कुमदा बस्ती निवासी रामेस्वर सारथी सोमवार को दोपहर बाड़ी में काम कर रहा था, तभी उसकी नज़र कामोड़ो ड्रेगन के बच्चे पर पड़ी। जिसे देख पहले तो वह भयभीत हो गया, इसके बाद हिम्मत जुटा बोरी के सहारे पकड़ लिया। गांव के जागरूक युवकों ने जब उसकी फोटो खींच गुगल पर सर्च किया तब उस जीव की पहचान कोमोडो ड्रैगन के रूप में हुई। खबर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण उसे देखने पहुंचे, किसान के घर में लोगों का मजमा लगा रहा। यह खबर मिलते ही वन विभाग की टीम पहुंची और कोमोडो ड्रैगन को अपने साथ ले गई। हालांकि विशेषज्ञों का यह भी कहना है कि कोमोडो ड्रैगन प्रजाति के बड़ी छिपकली भारत में नही मिलते,जिससे इसे इंडियन लिजार्ड, मॉनिटर लिजार्ड अथवा गोहरा प्रजाति के होने का भी अनुमान लगाया जा रहा है।