इंस्ट्राग्राम के माध्यम से फिल्म में हीरोईन,बनाने का झांसा…
युवती को पटना बिहार बुलाया, किया अनाचार आरोपी गिरफ्तार

सूरजपुर। चांदनी थाना क्षेत्र अन्तर्गत एक पीड़िता ने दिनांक 01.07.2025 को थाना चांदनी में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वर्ष 2023 में इंस्ट्राग्राम के माध्यम से पटना बिहार निवासी चिंतामणी से दोस्ती हुई और मोबाईल नंबर के माध्यम से बातचीत होने लगा इसी दौरान उसने अपनी बातों में फंसा कर बिहार में अच्छी हीरोईन सिंगर बनाकर फिल्मों में काम दिलाने वं 1 लाख 50 हजार रूपये प्रतिमाह देने का झांसा दिया तब यह उसके झांसे में आकर आरोपी के पास पटना बिहार पहुंची जहां आरोपी इसे किराये के रूम में ले जाकर मोबाईल कब्जे में लेकर अपने कस्टडी में रखकर शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित कर अनाचार किया। इसके करीब 1 माह बाद पीड़िता किसी तरह आरोपी के चुंगल से बचकर वापस अपने घर पहुंची तब आरोपी के द्वारा फोन कर पैसा मांगने लगा नहीं तो अश्लील विडियों वायरल करने की धमकी दिया तब पीड़िता डर के कारण पुनः पटना बिहार गई जहां आरोपी उसके साथ अनाचार किया और अश्लील विडियो फोटो बनाकर फर्जी आईडी के जरिए वायरल कर दिया। पीड़िता की रिपोर्ट पर थाना चांदनी में आरोपी के विरूद्ध धारा 318(2), 127(3), 87, 64(2), 308(2), 351(2) बीएनएस व आईटी एक्ट की धारा 67(ए) के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया।
मामले की विवेचना के दौरान पुलिस टीम विधिवत् पटना बिहार के लिए रवाना हुई जहां प्राप्त सूचना एवं तकनीक की मदद से दबिश देकर आरोपी चिंतामणी उम्र 35 वर्ष को पकड़ा। पूछताछ पर उसने जुर्म स्वीकार किया जिसके निशानदेही पर विडियों बनाने व वायरल करने में प्रयुक्त 1 लेपटाप, 2 नग मोबाईल जप्त कर उसे गिरफ्तार किया गया। इस कार्यवाही में
थाना प्रभारी जयनगर रूपेश कुंतल,प्रधान आरक्षक ईशित बेहरा, प्रधान आरक्षक दीपक दुबे, सुशील तिवारी व आरक्षक विकास मिश्रा सक्रिय रहे।