जुएं की दबिश में युवक की मौत से मचा बवाल, थाने का घेराव — पथराव और आगजनी, कई घायल
मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े बोलीं — दोषियों पर होगी सख्त कार्रवाई, किसी को नहीं बख्शा जाएगा

सूरजपुर। जयनगर थाना क्षेत्र में रविवार देर रात जुआं पकड़ने गई पुलिस की कार्रवाई भारी पड़ गई। इस दौरान भागते हुए एक युवक कुएं में गिर गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की खबर फैलते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया और देखते ही देखते बड़ी संख्या में ग्रामीण जयनगर थाने के बाहर जमा हो गए।
शुरुआत में ग्रामीणों ने नारेबाजी की, लेकिन कुछ ही देर में प्रदर्शन उग्र हो गया। आक्रोशित भीड़ ने पथराव और आगजनी शुरू कर दी। हालात बेकाबू होते देख पुलिस ने लाठीचार्ज कर भीड़ को तितर-बितर किया। इस दौरान कई पुलिसकर्मी और ग्रामीण घायल हो गए।
रात में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो ने सीमित बल के साथ मोर्चा संभाला और स्थिति को नियंत्रण में लाया। अंधेरा होने के कारण युवक का शव रात में कुएं से नहीं निकाला जा सका। सोमवार सुबह भारी पुलिस बल की मौजूदगी में शव को बाहर निकाला गया।
मगर परिजनों ने पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग करते हुए शव को राष्ट्रीय राजमार्ग 43 पर रखकर जाम कर दिया। कई घंटों तक सड़क जाम और धरना प्रदर्शन जारी रहा।
मौके पर पहुंचीं एसडीएम शिवानी जायसवाल ने परिजनों से चर्चा की और निष्पक्ष जांच व दोषियों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद ग्रामीणों ने आंदोलन समाप्त किया।
घटना ने राजनीतिक रंग भी ले लिया है। कांग्रेस के पूर्व विधायक पारसनाथ राजवाड़े और महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने इस पर प्रतिक्रिया दी। मंत्री ने कहा कि, “दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी, किसी को बख्शा नहीं जाएगा।
फिलहाल कलेक्टर एस. जयवर्धन ने पूरे मामले की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दे दिए हैं। देर रात तक चले हंगामे और तनाव के बाद अब इलाके में स्थिति सामान्य है, लेकिन गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है।
