सुरक्षाकर्मियों की पिटाई कर केबल ले गए बदमाश

सूरजपुर। विश्रामपुरः कोयला खान क्षेत्रो में लचर सुरक्षा व्यवस्था की वजह से फिर चोरों का उत्पात शुरू हो गया है। गुरुवार की देर रात चोरों ने एसईसीएल की कुमदा साइडिंग में सुरक्षा कर्मियों को बंधक बनाकर बेदम पिटाई करने के बाद हजारों रुपये का लाइटिंग केबल समेत लोहे व रेलवे सामानों की चोरी कर ली।घटना में घायल सुरक्षाकर्मियों का केंद्रीय चिकित्सालय में उपचार जारी है।मिली जानकारी के अनुसार एसईसीएल बिश्रामपुर क्षेत्र की कुमदा साइडिंग में सुरक्षा कर्मी कन्नीलाल व जुगेश्वर प्रसाद की रात्रि ड्यूटी थी। रात करीब दो बजे कुमदा साइडिंग में घुसे करीब दो दर्जन चोरो ने ड्यूटी में तैनात दोनो सुरक्षा कर्मियों को बंधक बनाकर उनकी बेदम पिटाई कर उन्हें अस्पताल में भर्ती घायल सुरक्षाकर्मी।चोरो का आतंक जारी कोयला खान क्षेत्र सुरक्षा व्यवस्था चरमरा जाने की वजह से एक बार फिर चोर गिरोह का आतंक निर्मित हो गया है। दो दिन पूर्व भी चोरो ने सुरक्षा कर्मियों के ड्यूटी में रहने के बावजूद कुमदा 7/8 खान के मेनगेट के समीप बूम बैरियर से एसी की चोरी कर ली थी। चोरी की भनक ड्यूटी में तैनात सुरक्षा कर्मियों को लगना भी चर्चा का विषय बना हुआ है। चोरी की कई रिपोर्ट भी दर्ज नही कराए जाने का आरोप है।

पखवाड़े भर पूर्व भी कुमदा कालोनी के समीप पेड़ो की कटाई से मना करने पर लकड़ी तस्कर के गुर्गों ने सुरक्षा कर्मी मुन्ना एक्का पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था।एसईसीएल की कुमदा साइडिंग की घटना,दोनों सुरक्षाकर्मियों का अस्पताल में चल रहा उपचार घायल कर दिया। उसके बाद चोर साइडिंग के स्टोर से 16 हजार रुपये लागत का बीस मीटर लाइटिंग केबल समेत रेलवे व लोहे का सामान चोरी कर ले गए। जानकारी मिलने पर दोनो घायल सुरक्षा कर्मियों को केंद्रीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।

जहां उनका उपचार जारी है।

सूचना मिलने पर टीआई प्रकाश राठौर ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना से कामगारों में दहशत का माहौल निर्मित है।

Back to top button
error: Content is protected !!