शिक्षक करा रहे बच्चों से मजदूरी,,पूर्व शिक्षा मंत्री के विधानसभा का हाल

द फाँलो न्यूज

सूरजपुर। जिले से एक ऐसी तस्वीर आ रही है जो बच्चों के परिजनों को जरूर देखनी चाहिए,, सभी परिजन अपने बच्चों को स्कूल में पढ़ने के लिए भेजते हैं, लेकिन कुछ शिक्षक उन बच्चों से स्कूल में मजदूरी कर आते हैं,, ताजा मामला सूरजपुर के मांझा पारा गांव का है, जहां स्कूल टाइम के दौरान बच्चे स्कूल कैंपस के घास को काटकर सफाई करते दिखे,, बच्चों के अनुसार स्कूल के प्रिंसिपल ललित प्रजापति ने उन्हें स्कूल कैंपस साफ करने के लिए कहा था,, हालांकि मीडिया की कैमरे पर नजर पड़ते ही प्रिंसिपल भागकर हमारे पास पहुंचे और बच्चों को धमकाकर वहां से लेकर कक्षा में गए,, वही हमसे बात करते हुए उन्होंने बताया कि बच्चे खेल रहे थे, तस्वीरें साफ बयां कर रही हैं कि आखिर बच्चे स्कूल समय में क्या कर रहे थे,, वह इस पूरे मामले को लेकर शिक्षा विभाग के आला अधिकारी चुप्पी साध रखे हैं, हम आपको बता दें यह विधानसभा पूर्व शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम का विधानसभा है।

यहां से ऐसी तस्वीर आना आप अंदाजा लगा सकते हैं की शिक्षा व्यवस्था की स्थिति क्या होगी,अब देखने वाली बात यह होगी कि खबर दिखाए जाने के बाद दोषी शिक्षक पर क्या कार्रवाई होती है।

Back to top button
error: Content is protected !!