कलेक्टोरेट में लगी लिफ्ट, कलेक्टर ने किया शुभारंभ

सूरजपुर, संयुक्त कलेक्ट्रेट कार्यालय में सेकंड फ्लोर में जाने के लिए डीएमएफ मद से बनाए गए लिफ्ट का कलेक्टर सुश्री इफ्फत आरा ने शुभारंभ किया। लिफ्ट प्रारंभ होने से विभिन्न कार्यों से आने वाले दिव्यांग, वृद्धजनों सहित अन्य लोगों को सुविधा मिलेगी।

इस दौरान डीएफओ संजय यादव, जिला पंचायत सीईओ लीना कोसम, डिप्टी कलेक्टर नंदजी पांडे, लोक निर्माण विभाग कार्यपालन अभियंता महादेव लहरें, एसडीओ लो.नि.वि.(वि.ध्यां.) एलपी मरावी, उप अभियंता राजकमल साहा सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

कलेक्टर आरा ने कलेक्टोरेट कार्यालय में बन रहे मीटिंग हॉल का निरीक्षण किया तथा फॉल्स सीलिंग, रूम, लाइट व्यवस्था का अवलोकन कर शेष बचे कार्यों को गुणवत्तापूर्ण समयावधि में पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कलेक्टोरेट के ओपन स्पेस को साफ सफाई करने के निर्देश दिए।

Back to top button
error: Content is protected !!