कलेक्टर ने जिलेवासियों से की अपील भीड़-भाड़ वाले जगहों पर अनिवार्य रूप से पहने मास्क

सावधानी बरतें, कोविड नियमो का पालन करें

द फाँलो न्यूज

सूरजपुर,राज्य शासन के स्वास्थ्य विभाग ने प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए सभी जिला कलेक्टरों को इसके बचाव व रोकथाम के लिए दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। इसी के परिपालन में इफ्फत आरा ने ज़िले के स्वास्थ्य विभाग को कोरोना से संभावित मरीजों के सैंपल की जांच में तेजी लाने कहा है साथ ही जिलेवासियों से अपील की है कि कोविड-19 से बचाव हेतु आम जनता में कोविड अनुरूप व्यवहार का पालन करने हेतु प्रचार प्रसार किया जाए। सर्दी, खांसी, जुकाम बुखार के लक्षण वाले व्यक्तियों को तत्काल जांच कराएं वृद्धजनों एवं अन्य बीमारियां जैसे डायबिटीज,रक्त कैंसर की बीमारी से ग्रसित एवं कमजोर प्रतिरोधक क्षमता वाले व्यक्तियों को भीड़-भाड़ वाले स्थान में जाने से बचना चाहिए। किसी भी व्यक्ति को भीड़भाड़ वाले एवं हवादार वाले स्थानों में जाना हो तो मास्क अवश्य लगाएं एवं छिकते समय रुमाल या टिश्यू पेपर से मुँह एवं नाक को ढक लें। सर्दी जुकाम वाले व्यक्तियों के संपर्क में आने से बचें व्यक्तिगत स्वच्छता का ध्यान रखें एवं समय-समय पर हाथ धोते रहें। मीडिया बुलेटिन के अनुसार ज़िले में 33 एक्टिव कोरोना केस है जो सभी अपने होम आइसोलेशन पर हैं।

Back to top button
error: Content is protected !!