नदी में मिला युवक का शव,2 दिन से था लापता…

सूरजपुर. गाय चराने घर से निकले ग्रामीण का शव नदी किनारे मिला है। कुदरगढ़ चौकी पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना में लिया है। घटना कुदरगढ़ की है जहाँ ग्रामीण सुखसाय 26 वर्ष बुधवार को घर की गाय को लेकर चराने निकला था शाम को भी घर नही पहुँचा। 2 दिनों तक परिजन पतासाजी में लगे थे। शनिवार को गांव का सोमार साय नदी किनारे बैल चराने गया था तो देखा कि सुखसाय का शव नदी किनारे पेड़ के नीचे अटका हुआ है। जिसकी सूचना पर पहुची पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना में लिया है।