वरिष्ठ नागरिक संघ की वार्षिक,आयोजन लालचन्द अग्रवाल की अध्यक्षता में बापू की कुटिया सुभाष चौक में किया गया। बैठक

संरक्षक सदस्य रोशन लाल अग्रवाल एवं भोला प्रसाद अग्रवाल द्वारा सम्मानित किया गया।

सूरजपुर – वरिष्ठ नागरिक संघ की वार्षिक बैठक का आयोजन लालचन्द अग्रवाल की अध्यक्षता में बापू की कुटिया सुभाष चौक में किया गया। बैठक में काफी संख्या मे सदस्य उपस्थित हुए। इस बैठक मे गत वर्ष की गतिविधियों की समीक्षा के साथ साथ आय व्यय का व्यौरा भी कोषाध्यक्ष सुशील अग्रवाल द्वारा प्रस्तुत किया गया। बैठक मे 2 महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा कर निर्णय लिया गया जिसमे (प्रथम) इस वर्ष ग्रिष्म ऋतु को देखते हुये मई एवं जून दो माह तक नगर में कम से कम 10 स्थानो पर आम जनता की सुविधा को ध्यान मे रखते हुए पेयजल की व्यवस्था करने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया, साथ ही साथ जिले के वरिष्ठ नागरिको के मनोरंजन को ध्यान में रखते हुए बैडमिंटन, केरम एवं शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन माह मई एवं जून मे कराने व निर्णय लिया गया। इस प्रतियोगिता मे जिले का कोई भी व्यक्ति जिसकी आयु 60 वर्ष से अधिक है वह भाग ले सकता है प्रतियोगिता के भाग लेने वाले खिलाडियों को प्रवेश शुल्क के रूप में एकल टीम को 100/- रू. युगल टीम को 200/- रू. जमा कराना होगा। निर्धारित शुल्क सहित कोई भी व्यक्ति 15 मई 2024 तक अपना नाम श्री हरिदास अग्रवाल संरक्षक सदस्य के पास अथवा अशोक सर्विस सेन्टर पेट्रोल पम्प मे जाकर लिखवा

सकते है।

उक्त बैठक में नगर के गणमान्य व्यक्तियों को जिन्होने ठंड के मौसम में वस्त्र वितरण जैसे कम्बल, साडी, साल स्वेटर आदि मे सहयोग प्रदान किया था अन्हे मायोपण के साथ प्रशस्ति पत्र देकर संघ के वरिष्ठ

संरक्षक सदस्य रोशन लाल अग्रवाल एवं भोला प्रसाद अग्रवाल द्वारा सम्मानित किया गया।

विगत 3 वर्षों से जिला अस्पताल सूरजपुर मे मरीजो के परिजनो को सुबह नास्ता वितरण किया जाता है उस कार्यक्रम के सफल संचालन मे विशेष सहयोग प्रदान करने वाले संघ के सदस्य हरिदास अग्रवाल, शिवनारायण राजवाडे, सुशील कुमार अग्रवाल, पवन मित्तल,एस.के. तिवारी एवं श्याम देव ठाकुर को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन वरिष्ठ नागरिक संघ के उपाध्यक्ष अनिल गोयल वरिष्ठ अधिवक्ता सूरजपुर व आभार प्रदर्शन री आर.एस. मिश्रा ने किया।

Back to top button
error: Content is protected !!