घर का ताला तोड़कर चोरी करने वालाआरोपी गिरफ्तार

सूरजपुर। प्रगति विहार भटगांव निवासाी अभिषेक दुबे ने थाना भटगांव में रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसके बंद घर का ताला तोड़कर एचपी कंपनी का गैस टंगी,इलेक्ट्रानिक कुकुर व अन्य कागजात व सामानों को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 143/25 धारा 303, 331(4) बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया।थाना भटगांव पुलिस ने प्राप्त सूचना के आधार पर आरोपी निहाल उर्फ छोटू देवांगन पिता स्व. पारसराम उम्र 19 वर्ष निवासी प्रगति विहार थाना भटगांव को पकड़ा। पूछताछ पर उसने चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया जिसके निशानेदही पर 1 नग गैस सिलेण्डर, 1 नग इलेक्ट्रानिक कुकुर कुल कीमती 10 हजार रूपये का बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार किया है।

इस कार्यवाही में थाना प्रभारी भटगांव सरफराज फिरदौसी, एएसआई नंदलाल सिंह, दिनेश ठाकुर, श्याम सिंह व सैनिक बबलु राजवाडे सक्रिय रहे। और

Back to top button
error: Content is protected !!