युवक पर जानलेवा हलमा,आरोपी की नही हुई गिरफ्तारी
युवक पर जानलेवा हमला

सूरजपुर।नगर सीमा से लगे चंद्रपुर में एक युवक पर जानलेवा हमला कर दिया गया है।जिसका इलाज रायपुर में चल रहा है।बताया गया है कि ग्राम चंद्रपुर सदीप साहू करीब 06:00 बजे घर से गया था जो रात को घर वापस नहीं आया आज सुबह 09:00 बजे चंद्रपुर प्राथमिक स्कूल के पास सदीप पड़ा मिला उसके सिर में गम्भीर चोट लगा हुआ है। जिसे तत्काल सूरजपुर अस्पताल लाया गया।जहाँ गम्भीर हालत को देखते हुए रायपुर रेफर किया गया है।घायल युवक के भतीजे ने रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि गांव का ही शिवा विश्वकर्मा वं सानी देव गन द्वारा गाली गलौच की थी उसी ने उसकी यह हालत की है।पुलिस मामले की जांच कर रही है।
लेकिन 20 दिन बीत जाने के बाद भी आरोपी नहीं हुऎ गिरफ्तार पुलिस के कार्यप्रणाली में उठ रही है सवाल…?