आतंकी हाथी ने उजाड़ा 2 ग्रामीणों का आशियाना

Surajpur  – सूरजपुर  जिले में हाथियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। वन परिक्षेत्र घुई के बड़वार में बुधवार की देर रात दल से बिछड़े एक हाथी ने जमकर उत्पात मचाया है। हाथी ने दो ग्रामीणों के घरों को बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया। घर में रखे अनाज को खा कर चत कर दिया है तो वहीं घर में रखे सभी सामानों को पैरो से रौंद कर नष्ट कर दिया। इसके साथ ही इस हाथी ने बड़वार के ही आठ ग्रामीणों का धान बीड़ा व उनके मक्के की फसल को भी खाकर चौपट कर दिया। घुई वन परिक्षेत्र में अभी दस जंगली हाथियों का दल सक्रिय है। इसी दल से अलग होकर एक हाथी बुधवार की देर रात बड़वार गांव में घुस गया। उस वक्त बिजली गुल रहने से गांव में अंधेरा छाया हुआ था। गांव में घुसा हाथी सबसे पहले एक ग्रामीण कुपेश यादव के घर के पास पहुंचा और घर के छप्पर को तोड़ना शुरू किया। छप्पर टूटने की आवाज सुनकर परिवार के साथ सो रहे ग्रामीण की नींद खुली तो उसने देखा कि एक हाथी अपनी सूंड़ से घर के छप्पर को तोड़ रहा है। यह सब देखकर ग्रामीण ने घर के पीछे का दरवाजा खोला परिवार समेत बाहर निकल गये। बताया जा रहा है कि यदि ग्रामीण ने अपने परिवार के साथ घर से बाहर निकलने में थोड़ी सी भी देर करते तो जान को भी खतरा हो सकता था। यहां उत्पात मचाने के बाद हाथी मा. जूमरली के घर के पास पहुंचा और उसके घर को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। जूमरली ने भी भाग कर अपनी जान बचाया। हाथी की मौजूदगी की खबर पूरे गांव में फैल गई। सभी ग्रामीण एकजूट हो हाथी के ऊपर टार्च की रोशनी मार एक सुर में जोरदार हल्ला करते हुए हाथी को गांव से बाहर खदेड़ने का प्रयास करने लगे। कुछ घंटों के प्रयास के बाद हाथी जंगल की तरफ चला गया। ग्रामीणों से घटना की जानकारी मिलने पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा प्रतापपुर के अध्यक्ष मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को हाथी द्वारा पहुंचाए गए आर्थिक नुकसान का उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन देते हुए वन विभाग को फोन कर ग्रामीणों को हुई क्षति का आकलन करने को कहा। जिसके बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की एक टीम ने क्षति का आकलन कर ग्रामीणों को मुआवजा राशि जल्द प्रदान करने की बात कही है।नबताया जा रहा है कि जिस वक्त दल से बिछड़े हाथी ने बड़वार गांव में घुसकर उत्पात मचाया उस वक्त गांव का विद्युत प्रवाह बाधित था। रोजाना जंगली हाथियों के डर के साए में जीने वाले पूरे गांव में अंधेरे पसरा हुआ था। बताया जा रहा है कि बिजली पूरी रात गुल रहने के बाद सुबह करीब दस बजे आई।

Back to top button
error: Content is protected !!