चोरों का आतंक,निर्माणाधीन सब स्टेशन से चोरी

सूरजपुर – SECL विश्रामपुर के ओसीएम में 33 kv सब स्टेशन का निर्माण कार्य किया जा रहा है। महज दो दिन पहले चोरों ने पांच नग कॉपर पाइप चोरी कर चंपत हो गए। एसईसीएल ओसीएम बिश्रामपुर में सब स्टेशन बनाये जा रहे है इसके लिए 33 केवी इंसुलेटर लगाया गया था कार्य प्रगति व अपूर्ण होने पर अब तक किसी को सौपा नही गया था। सुनसान एकांत का फायदा उठाते हुए अज्ञात चोरों द्वारा 19 मई की रात में यहां पर धावा बोलकर पांच नग कापर पाइप की चोरी कर लिया गया है। बताया जा रहा कि चोरी की लिखित शिकायत बिश्रामपुर थाना दी गई है तो वही पुलिस अज्ञात चोर की पतासाजी में लगी हुई है।