जिला चिकित्सालय में सोनोग्राफी सेवा हेतु आमंत्रित की गई निविदा

सूरजपुर। जिला चिकित्सालय सूरजपुर में सोनोग्राफी सेवा प्रदान करने हेतु वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए निविदा आमंत्रित की गई है। इस कार्य की अनुमानित लागत 10 लाख रुपये से अधिक है, जिसे भंडार क्रय नियमों के प्रावधानों के तहत संचालित किया जाएगा। निविदा आदेश जारी होने की तिथि से यह कार्य एक वर्ष या डीएमएफ मद में उपलब्ध राशि तक प्रभावी रहेगा। निविदा से संबंधित मुख्य बिंदु-निविदा प्रपत्र मूल्य 500 अवापसी योग्य नहीं – चालान के माध्यम से जमा, निविदा फार्म बिक्री अवधि 03 से 24 दिसंबर शाम 05 बजे तक, निविदा जमा करने की अंतिम तिथि 29 दिसंबर दोपहर 02 बजे तक, निविदा केवल पंजीकृत डाक,स्पीड पोस्ट से ही स्वीकार की जाएगी, निविदा खोलने की तिथि 29 दिसंबर शाम 04 बजे, निविदा धरोहर राशि 20,000 रूपये राष्ट्रीयकृत बैंक का डी.डी.टी.डी.आर. मुख्य चिकित्सा वं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला सूरजपुर के नाम देय,निविदा प्राप्त जमा करने का स्थान कार्यालय सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक, जिला चिकित्सालय सूरजपुर कक्ष क्रमांक-100 है।
निविदा की शर्तें एवं दरों की जानकारी निविदा फार्म के साथ उपलब्ध होगी। विस्तृत विवरण सूरजपुर जिले की आधिकारिक वेबसाइट www.surajpur.gov.in तथा कार्यालय के सूचना पटल पर भी देख सकते है।
