तहसीलदार संजय राठौर ने मृतक के पत्नी उर्मिला को दिया पच्चीस हजार सहायता राशि

सूरजपुर: मृतक गोविंदा आत्मज गोपाल जाति रजवार साकिन नमदगिरी तहसील सूरजपुर निवासी की मृत्यु 21 जून 2021 को सड़क दुर्घटना होने से गम्भीर चोट लगने के कारण हो गई थी छत्तीसगढ़ शासन सामान्य प्रशासन विभाग रायपुर के प्रावधान अनुसार मृतक के निकटम वारिश पत्नी उर्मिला पति स्व. गोविंदा आत्मज गोपाल राजवाड़े को 25000 पच्चीस हजार रुपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत किया गया था। स्वीकृत राशि चेक आज सूरजपुर तहसीलदार संजय राठौर मृतक के वारिश उर्मिला को दिया।
अन्य वव्य -1982 दुर्घटना में मृतक के परिवार तथा घायलों की वित्तीय सहायता -13 आर्थिक मद के अंतर्गत विकलनिय होगा।